दिल्ली एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार

 

दिल्ली एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश के भी आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली का खेल जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक एनसीआर में बारिस भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक 29 और 30 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अक्टूबर के पहले दिन भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 सितंबर और 2 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस दौरान बारिस की संभावना बहुत कम है.

मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि इस हफ्ते तेज बारिश नहीं हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात गुलाब के कारण दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि इस हफ्ते तेज बारिश नहीं हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात गुलाब के कारण दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया है कि तटीय ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना के अलावा मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. मौमस विभाग की माने तो दक्षिण-पूर्व राजस्थान और गुजरात और केरल के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा के अलावा मध्य महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है