शिफ्ट हुआ बसपा का वोट बैंक, चुनाव से पहले मायावती को घबराहट-केंद्रीय मंत्री

 

उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का रविवार को विस्तार हुआ. इस विस्तार के तहत एक नेता को कैबिनेट मंत्री और 6 नेताओं को राज्यमंत्री बनाया गया. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने हमला बोला है. वहीं, बीजेपी ने अब मायावती पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर  और अजय मिश्रा ने मायावती पर निशाना साधा है.

 

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मायावती का वोट बैंक बीजेपी मे शिफ्ट हो गया है. इसीलिए उन्हें चुनाव से पहले घबराहट हो रही है. उन्होंने कहा कि मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं. मायावती पहले ये बताएं कि उन्होंने दलितों व पिछड़ो के लिए कितना काम किया? कौशल किशोर ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही अंबेडकर के सपने को पूरा करने का काम कर रही है.

वहीं, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ने भी मायावती पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है. विकास कार्यों में सभी वर्गों को समाहित किया गया. मायावती ने अगर बेहतर काम किया होता तो जनता उन्हें कुर्सी से नहीं हटाती.

बता दें कि मायावती ने आज सुबह ट्वीट कर बीजेपी पर कैबिनेट विस्तार को लेकर निशाना साधा था. मायावती ने कहा, “बीजेपी ने कल यूपी में जातिगत आधार पर वोटों को साधने के लिए जिनको भी मंत्री बनाया है, बेहतर होता कि वे लोग इसे स्वीकार नहीं करते क्योंकि जब तक वे अपने-अपने मंत्रालय को समझकर कुछ करना भी चाहेंगे तब तक यहां चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी.”

मायावती ने ये भी कहा कि इन समाज के विकास व उत्थान के लिए अभी तक वर्तमान बीजेपी सरकार ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये हैं. मायावती ने कहा कि बसपा ने इनके हितों में जो भी कार्य शुरू किये थे, उन्हें भी अधिकांश बन्द कर दिया गया है. इनके इस दोहरे चाल-चरित्र से इन वर्गों को सावधान रहने की सलाह.