मैनपुरी : कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू के पदाधिकारियों ने पैदल मार्च कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया,भारत बंद के ऐलान को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी। करहल किसान संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद के ऐलान पर करहल में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय के पास नारेबाजी कर तहसील मुख्यालय से किशनी चौराह तक पैदल मार्च किया और तीनो किसान विरोधी कानूनों को वापस लिए जाने की माँग की । भाकियू के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार को दिया । ज्ञापन के माध्यम से तीनो कृषि कानूनों को वापस लिए जाने , एमएसपी को कानूनी दर्जा दिये जाने ,डीजल पैट्रोल और गैस की बड़ी कीमतों को वापस लिए जाने , किसानों को बिजली मुफ्त दिये जाने , किसानों का कर्ज माफ किये जाने की माँग की गयी ।इस प्रदर्शन का प्रसपा और कांग्रेस ने समर्थन किया ।
किसान संगठनो के भारत बंद के ऐलान पर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा , एसडीएम अनिल कुमार कटियार , क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ हर गतिविधि पर पैनी रखी , सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही ।
इस मौके पर भुवनेश राजपूत , उदयवीर सिह,अनुज प्रताप यादव , गणेश राजपूत ,जीवन यादव , नसीम पठान , शिशुपाल सिह , योगेंद्र कुमार , सत्यवीर सिह , नत्थूसिंह , सनोज , गेंदालाल , रजनेश ,रामनरेश ,रामकुमार, जयवीर सिह , हृदेश , ग्रीश कुमार ,सियाराम,रामखिलाड़ी, चरनसिंह ,भारतसिंह समेत तमाम लोग मोजूद रहे । किसान पदाधिकारी एस डी एम को ज्ञापन देते हुए।