धामपुरः भाकियू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ चक्का जाम कर किया धरना प्रदर्शन

 

विधान केसरी समाचार

 

धामपुर। भाकियू के राष्ट्रीय आहवान पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होने सरकार से देश में किसानों के खिलाफ बनाए गए काले कानूनों को तत्काल प्रभाव से वापस लेकर उनके हितैषी कार्य किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि अगर सरकार इसी तरह से किसानों को उत्पीडन करती रही तो आगामी 2022 के चुनाव में सरकार का सफाया निश्चित हो जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष दुष्यंत चौहान, किसान नेता राम कुमार सिंह, सोनू चौधरी, कविराज सिंह के नेतृत्व में नहटौर बाईपास पर एकत्र हुए किसानों ने पानीपत खटीमा राज्य राज मार्ग पर जमा लगाया।

 

सुबह दस बजे किसानों ने सडक पर जाम लगाकर सभा की। उन्होने सरकार द्वारा लाए तीनों काले कानून वापस लेने, एमएसपी पर कानूनी गांरटी दिए जाने, स्वामी नाथन की रिपोर्ट को लागू किए जाने, सरकारी मशीनरी की छूट पर कार्यालय में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाने, प्रशासन व पुलिस द्वारा की जा रही अवैध उगाही के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने आदि की मांग की है। उधर मुरादाबाद मार्ग स्थित रानी बाग पुलिस चौकी के बाहर भाकियू लोक शक्ति के ब्लॉक अध्यक्ष अरूण कुमार, घनश्याम सिंह पाण्डेय, विजयपाल सिंह, ठा. आदित्य सिंह, जसराम सिंह आदि के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर खूब नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

 

उन्होने सरकार की दमनकारी नीतियों की कडे शब्दों में घोर निंदा कर सभी किसान विरोधी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। साथ ही किसानों की मंशा के मुताबिक गन्ने का रेट बढाने, बढाए गए दामों को उंठ के मुंह में जीरा साबित बताया। इस अवसर पर तेजपाल सिंह, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार, रामगोपाल, राजेंद्रपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरिराज सिंह, गजवीर सिंह, तेजवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, अशोक कुमार, धनवीर, महेंद्र सिंह, विनीत कुमार, रिंकी, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल रहे।