चांदपुरः शिशु भारती’ मंत्रिमंडल का किया गया गठन

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर। लाला प्यारेलाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में शैक्षिक सत्र 2021,22 के लिए भैया बहनों के संगठन ’शिशु भारती’ मंत्रिमंडल का गठन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह ने निम्न पदाधिकारियों एवं विभाग प्रमुखों तथा सहायकों को उनके कार्यों को समझाते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सेनापति भैया अस्मित, उपसेनापति हर्षित मौर्य, अध्यक्ष सौम्या अरोड़ा, उपाध्यक्ष जतिन तोमर, मंत्री श्रीयांशी गर्ग, उपमंत्री अक्षरा कौशिक, मनी सिंह वंदना विभाग, अनन्या, दिशा, भूमिका अदिति, हर्ष सैनी, ईशु, चिकित्सा विभाग, खोया पाया विभाग में धैर्य, जितिन राजपूत, उद्यान प्रमुख में गर्वित चौहान, आयुष कश्यप, रक्षित राजपूत पुस्तकालय अध्यक्ष, क्रीड़ा विभाग में मीत त्यागी आदि नियुक्त किए गए। कार्यक्रम में शिशु भारती प्रमुख धर्मवीर सिंह सहित राम बहादुर शर्मा, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।