एटा : द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान

 

विधान केसरी समाचार

 

एटा। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सोमवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम के निर्देशन में यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआरटीसी राजेश यादव एवं बचान सिंह शाक्य टीएसआई के नेतृत्व में सभी प्रकार के वाहनों के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग अभियान में तेज ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर लगे चार वाहनों को सीज किया गया साथ ही 9 गाड़ियों का चालान किया गया इसके अलावा वायु प्रदूषण मामले में 17 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही अजय कुमार गुप्ता संभागीय निरीक्षक प्राविधिक द्वारा जनपद में संचालित चार वाहन प्रदूषण जांच केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें गांव कुनावली मार्ग स्थित आरएफ प्रदूषण सेंटर पर निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को एक हफ्ते में सुधारने के निर्देश दिए गए एवं संचालक कार्मिकों के अतिरिक्त वहां उपस्थित जनसामान्य को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

 

इसके अलावा भागीरथी प्रदूषण केन्द्र, जगदम्बा प्रदूषण जांच केंद्र, मां पूर्णागिरी प्रदूषण जांच केंद्र का भी निरीक्षण किया गया एवं सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई साथ ही प्रदूषण जांच केंद्र संचालकों को महिला के नाम पंजीकृत वाहन पर 25 प्रतिशत फीस शुल्क में छूट देने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर ध्यान पाल सिंह, राजेश, आधा दर्जन यातायात पुलिसकर्मियों सहित परिवहन विभाग के अन्य प्रवर्तन कर्मी उपस्थित थे।