अफजलगढः सपेरे ने सॉंप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा

 

विधान केसरी समाचार

 

अफजलगढ़। नगर के मौहल्ला नेजो सराय में एक युवती को डसकर मौत के घाट उतारने वाले भयंकर जहरीले सॉंप को पूर्व चेयरमैन जावेद विकार की सूचना पर पहुंचे सपेरे ने सॉंप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा। वही युवती के तीन माह बाद शादी थी सॉंप को पकड़ने के बाद परिजनों ने ली राहत की सांस। नगर के मौहल्ला नेजो सराय निवासी बाबू अहमद के कल घर पर काम कर रही उसकी पुत्री नाजरीन उम्र 22 वर्ष को अचानक सॉंप ने डस लिया था जिसको उपचार के लिए कस्बा अफजलगढ़,बाजपुर तथा ताजपुर सहित अनेक स्थानों पर सपेरे को दिखाया लेकिन उपचार के दौरान युवती की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया था। सोमवार को सूचना मिलने पर पूर्व चेयरमैन जावेद विकार द्वारा सपेरे करीम बाबा को बुलाया गया और सपेरे द्वारा कई घंटों की मशक्कत के बाद सॉंप का रेस्क्यू किया और सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। युवती नाजरीन की तीन माह बाद शादी थी युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।