मुसाफिरखानाः अधि0 अधि0 ने नगर पंचायत का किया कार्यभार ग्रहण

 

विधान केसरी समाचार

 

मुसाफिरखाना/अमेठी। नगर पंचायत मुसाफिरखाना, जनपद-अमेठी में रिक्त पद पर श्री विनय शंकर अवस्थी अधिषाषी अधिकारी ने शनिवार को देर शाम अध्यक्ष बृजेष कुमार नगर पंचायत मुसाफिरखाना ने कार्यभार ग्रहण कराया। श्री अवस्थी पूर्व में जनपद बदायू में तैनात थें।

 

उन्होने बताया कि नगर पंचायत के सभी कार्य समय से निपटाये जायेगें। तथा शासन के मंषा के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त सभासद व कर्मचारीगण मौजूद रहें।