कोई दूसरा ना बताए क्या पहनना है क्या नहीं-राधिका मदान
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदन अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वह अपने टैलेंट से सबका दिल जीतने में कामयाब रही हैं. हाल ही में उन्होंने ब्रालेट और हाई वेस्टेड स्लैक्स पहना था, जिसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब एक्ट्रेस ने सामने आकर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कपड़ों को लेकर उन्हें जज करने वाले लोगों को चेतावनी दी है.
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. मैंने अगले दिन सारे कमेंट्स पढ़े थे. अगर सच कहूं तो मैंने इस दौरान ट्रोल्स के बारे में कुछ नहीं सोचा. मैं जो पहनती हूं, उससे प्यार करती हूं. इसके बारे में मैं कोई ओपिनियन पसंद नहीं करती.”
उन्होंने आगे कहा, “ये मेरी बॉडी है. जिस ऑउटफिट में मैं कन्फर्टेबल महसूस करती हूं, वो पहनती हूं. कोई दूसरा मुझे ये नहीं बताएगा कि मुझे क्या पहनना है और क्या नहीं या मुझे कैसा दिखना है. मुझे पता है कि मैं कैसी दिखती हूं और मुझे खुदपर पूरा विश्वास है.”
गौरतलब है कि राधिका मदान अब ‘शिद्दत’ फिल्म में दिखायी देंगी, जिसमें उनके साथ डायना पेंटी, मोहित रैना और सन्नी कौशल जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद मदान ने ‘शिद्दत’ की शूटिंग की जो उनकी चौथी फिल्म है. फिल्म में मदान ने कर्तिका नाम की महिला का किरदार निभाया है लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वह असल जिंदगी में कौशल के किरदार जग्गी जैसी ‘‘दयालु और उदार स्वभाव’’ वाली इंसान हैं. फिल्म एक अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.