नजीबाबादः विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

नजीबाबाद। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में विजन फार्मेसी कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैज हैदर रहे। विज़न कॉलेज के एमडी मोहम्मद अय्यूब की उपस्थिति में कार्यक्रम में फार्मासिस्ट बृजेश कुमार, अभिषेक त्यागी व संदीप पांडे को पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर कॉलेज स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। कालेज स्टाफ में मो. अनीस और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ. फैज हैदर ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। डॉक्टर फैज हैदर ने बताया फार्मासिस्ट एक स्वास्थ्य विभाग की मुख्य कड़ी है, जो बीमारी के समय में दवाइयों की जानकारी देते हैं। कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम में अजरुदीन, शिवानी, नगमा, जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।