बिजनौर : राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एस पी को दिया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की बैठक सोमवार को एजाज अली हाल बिजनौरमें हुई। अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम खां व विजय भारद्वाज के संयुक्त रूप से व संचालन मोहम्मद नदीम नगर अध्यक्ष किरतपुर व गुरबचन , पूर्व जिला अध्यक्ष रियासत राजा को संयुक्त रूप से किया गया। बैठक में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस की कार्यप्राणी के विरोध, थाना स्योहारा में तैनात एसआई व कांस्टेबलो द्वारा दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। आरोप लगाया कि इनके सम्बन्ध खनन, शराब माफियाओं से हैं। चेक पोस्ट पर यह दो पहिया चार पहिया वाहनों से अवैध वसूली करते हैं तथा अपने क्षेत्रों में अवैध शराब, सट्टा, जुआ, चरस गांजा व तमाम अवैध कार्य इनके संरक्षण में चल रहे हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध पर अभद्र व्यवहार किया तथा परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सजाकत हुसैन,मोहम्मद आकिल,साहेआलम, जिला प्रभारी लोकेंद्र सिंह, शहजाद अली, लक्ष्मी देवी,ऋषि पाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह,तुलसी,गीता, शबाना,अरुण कुमार, भूपेंद्र सिंह,जोगेंद्र कुमार, विशाल कुमार,देवेंद्र सिंह,सुनीता,सुधा, ममता आदि मौजूद रहे।