बिजनौरः दो मासूम बच्चियों सहित पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
विधान केसरी समाचार
बिजनौर। सुबह मेरठ क्षेत्र के प्रतापुर में ब्रेजा कार और ट्रक की टक्कर से बिजनौर के मौहल्ला मिर्दगान निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में दो मासूम बच्ची भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी मेरठ पहुंचे और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ घटना की तहरीर प्रतापुर थाने में दी।
प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय मौहल्ला मिर्दगान स्थित खस्सों निवासी जहीर अहमद रविवार की रात को करीब 10 बजे परिजनों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट गए थे। जहीर अरब में रहकर रोजगार करता है और उसे छोडने के लिए ही परिजन दिल्ली एयरपोर्ट गए थे। आज सुबह परिजन एयरपोर्ट से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मेरठ के प्रतापुर थाना क्षेत्र में ब्रेजा गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब्रेजा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार जहीर अहमद का दामाद ताज़ीम (24 वर्ष) ताज़ीम की पत्नी अलमाज (22 वर्ष), जहीर की भतीजी जुबैरिया (8 वर्ष) पुत्री फरिया (6वर्ष) और माँ नसीमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस गाड़ी में एक 6 माह का बच्चा भी था। जिसे चोट भी लगी। इस बच्चे को छोड़कर बाकी सभी लोग जो ब्रेजा गाड़ी में थे उनकी मौत हुई।
जहीर को छोड़ने के लिए परिजन दो गाड़ी से गए थे। दूसरी गाड़ी में उसकी पत्नी गुलशन और बाकी परिजन थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। खबर मिलने पर चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी और स्थानीय सभासद वसीक अहमद अन्य लोगों के साथ प्रतापुर पहुंचे और शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा। उन्होंने गुलशन की ओर से घटना की तहरीर भी प्रतापुर थाने में दी है।
जनता के सच्चे हमदर्द शमशाद
सोमवार सुबह जैसे ही मेरठ में हुए हादसे की ख़बर मिली कि बिजनौर निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। तभी नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति एंव वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद अंसारी मेरठ के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर परिवार का हौसला बढ़ाया। घटना की रिपोर्ट प्रतापुर थाने में दर्ज कराई और मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम शुरू करवाया। पोस्टमार्टम प्रकिया शुरू हो गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को एम्बुलेंस में लेकर शमशाद अंसारी परिजनों के साथ बिजनौर आए। देर रात को पांचों शवों को नम आंखों से सुपुरदेखाक किया गया।