देश में पिछले 24 घंटे में मिले 18,833 नए कोरोना केस

 

कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर है, दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में अब तक सबसे कम केस सामने आए हैं. इनमें से भी दक्षिण राज्य केरल से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,833 नए कोरोना केस आए और 278 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 24,770 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अच्छी खबर है कि देश में एक्टिव केस की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है. देश में फिलहाल 2,46,687  मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह पिछले 203 दिनों में एक्टिव केस का सबसे कम है.  इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 346 नए मामले सामने आए थे और 263 लोगों की मौत हुई थी. 201 दिनों बाद मंगलवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल 4हजार 770 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 46 हजार 687 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 49 हजार 538 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 3 करोड़ 31 लाख 75 हजार 665 लोग ठीक हो चुके हैं.

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,735 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 47,38,818 हो गई. इसके अलावा 151 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद 25,677 पर पहुंच गई. राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं. सोमवार से 13,878 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,88,084 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,24,441 है. बीते 24 घंटे में लगभग 93,202 नमूनों की जांच हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है. कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 59 लाख 48 हजार 360 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 17 लाख 65 हजार 405 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 09 हजार 825 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 68 लाख 03 हजार 867 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.