बिलासपुर : प्रधान पति की छत्रछाया में चल रहा है प्रतिबंधित पशुओं के मांस की बिक्री का धंधा
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर। थाना मिलक खानम क्षेत्र के ग्राम कुम्हरीया कला मैं प्रतिबंधित पशुओं के मांस की बिक्री का धंधा चरम सीमा पर चल रहा है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली हुई है सूत्रों का कहना है की इस बिक्री के करने वाले व्यक्ति को प्रधान पति की छत्रछाया प्राप्त है जिसके बलबूते पर खुलेआम लाइसेंस की दुकान पर रखकर प्रतिबंधित पशु का मांस बेचा जाता है सूत्रों का तो यहां तक भी कहना है के मांस विक्रेता से प्रधान पति का घनिष्ठ संबंध है जिससे उसके हौसले इतने बुलंद हैं की वह मौका पाकर कभी भी समय से वह प्रतिबंधित पशुओं की हत्या तक कर लेता है स्थानीय पुलिस ने अनेकों बार उक्त व्यक्ति मांस विक्रेता पर जब शिकंजा कसने का प्रयास किया वह प्रधान पति ने अपने रसूख की दुहाई देते हुए पुलिस को समझा बुझा कर शांत कर दिया मास विक्रेता का लोगों से कहना है कि पुलिस तो मेरा क्या बिगाड़ सकती है क्योंकि मेरे साथ गांव का प्रथम व्यक्ति का पति मेरे सहयोग में है इसलिए मैं अपना धंधा चलाता हूं पर यह भी एक आश्चर्य का विषय है के भाजपा सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि अगर कहीं पर भी प्रतिबंधित पशु की हत्या या उसके मांस की बिक्री की शिकायत मिली तो उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन इन सब बातों को हवा में उड़ाते हुए प्रधान पति एवं पूर्व प्रधान सुभान अली का कहना है की तू मांस की बिक्री कर तेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि मेरे साथ क्षेत्र के आधा दर्जन लगभग प्रधान मेरे साथ हैं इसीलिए मांस विक्रेता के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह 25 किलोमीटर दूर से आता है ग्राम कुम्हरीया कला में प्रतिबंधित पशुओं की मांस की बिक्री खुलेआम करता देखा जाता है गुप्त सूत्रों का कहना है के अगर शीघ्र ही प्रतिबंधित पशुओं के हत्यारे एवं उसके सपोर्टर पर पुलिस का शिकंजा नहीं कथा गया तो वह दिन दूर नहीं के यह दरिंदे इस अवैध धंधे को इतनी बुलंदियों पर ले जाएंगे के प्रशासन को इन पर लगाम लगाना मुश्किल होगा।
प्रधान पति के काले कारनामों का खुला चिट्ठा अगले अंक में प्रकाशित किया जाएगा अगला अंक पाठक लोग अवश्य पढ़ें।