हाटा कुशीनगर : आंगनवाड़ी कार्यकत्री स्मार्ट फोन की तरह कार्यो मे भी स्मार्ट बने – विजय दूबे
विधान केसरी समाचार
हाटा कुशीनगर । क्षेत्र पंचायत सुकरौली के सभागार मे 80 आगनवाणी कार्यकत्रियों को सांसद ने स्मार्टफोन वितरण किया।ब्लाक के सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगा लाभ बुधवार को क्षेत्र पंचायत सुकरौली के सभागार मे सुकरौली में महिला कल्याण व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन का वितरण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कुशीनगर के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार दूबे ने किया । उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केन्द्र सरकार द्वारा दो लाख रुपये का बीमा कबर था जिसे प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महराज के द्वारा आगनवाणी कार्यकत्रीयों के कोविड-19 के द्वारा किये गये योगदान को देखते हुए 50 लाख रुपये का बीमा कवर देकर सुरक्षित किया जाना अभूतपूर्व कार्य है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन डिवायस दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह कार्यो मे भी र्स्माट बने एवं पुष्टाहार को आप लोग पुष्टाहार ही बने रहने दे। सांसद दूवे ने कहा कि 25 वर्षो से लटकी भटकी कुशीनगर एयरपोर्ट लड़ाई लड़कर स्वीकृत कराने के साथ पूर्ण कराने का कार्य किया जिसका शुभारम्भ 20 अक्टूबर 2021 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमे पहली एयरफ्लेन श्रीलंका से आ रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा कुशीनगर को मेडिकल कालेज का सौगात देना आदि विकास कार्यों के दमपर कुशीनगर का नाम हिन्दूस्तान ही नही विश्व के मानचित्र पर चमकेगी। कुशीनगर को रेल लाईन से जोड़ने,नेहरु इन्टर कालेज, जोल्हिनिया चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर अन्डरपास चौड़ी सड़को का जाल विछाना आदि सैकड़ो विकास कार्यो को कराया जाना अपने आप मे ऐतिहासिक है। कार्यक्रम को वाल विकास पुष्टाहार विभाग कुशीनगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय ने अपने विभाग के बारे मे विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, सीडीपीओ सुकरौली अब्दुल क्यूम ने बुके देकर सासद एवं प्रमुख रंजना पासवान का स्वागत किया।इसके बाद ब्लाक प्रमुख रंजना पासवान मण्डल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, सुकरौली के पूर्व प्रधान एवं भाजपा के बरिष्ठ नेता अशोक कुमार पत्रकर, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा श्रीभागवत चौहान सहित पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पर्ण कर सांसद विजय कुमार दुबे जी, का स्वागत किया।कार्यक्रम को सुभाष पाण्डेय, श्रीभागवत चौहन आदि लोगो ने संबोधित किया। संचालन मण्डल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह,ने किया।
बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी सुकरौली अब्दुल क्यूम ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुप्रिया ,सहायक खण्ड विकास अधिकारी रामअशीष गौतम, ब्लाक प्रमुख रंजना पासवान, आशुतोष पाण्डेय,अशोक कुमार पत्रकार, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, पत्रकार पप्पू गुप्ता,भाजयुमो जिलामंत्री अंकित कुमार मद्धेशिया उर्फ बुलेट, सुपरवाईजर अल्का सक्सेना, बालेन्दु सिह, सुभावती देवी, आगनवाणी कार्यकत्री रूरा देवी, अनिता श्रीवास्तव, निशा पासवान, राजेन्द्र गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष खुशबुद्दीन, राजेश कुमार गुप्ता’, राममिलन यादव, शैलेन्द्र सिंह प्रधान, राजेश आर्य, सुरेश गुप्ता,वकील सिंह, सहित ब्लाक कर्मचारी व आगनबाड़ी कार्यकत्रि आदि उपस्थित रहे।