बिलारीः जीवन के अंधकार को मिटाने के लिए शिक्षा जरूरी – मुकूट सिंह
विधान केसरी समाचार
बिलारी। क्षेत्र के ग्राम अमरपुरकाशी स्थित ग्रामोदय महाविद्यालय के संस्थापक मुकुट सिंह बाबूजी ने बताया कि हम पढ़ लिखकर ही अपने जीवन मैं कुछ बन सकते हैं और अपने अधिकारों को समझ सकते हैं। जब हम अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे तभी हम समाज में एक शक्ति बन सकते हैं। कहां की इसलिए हमें हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है। हमें शिक्षा को समझाना चाहिए। शिक्षा से ही जीवन में अंधकार को मिटाया जा सकता है बिना शिक्षा के जीवन में केवल अंधकार ही अंधकार हैं।
अपने वक्तव्य में कहा कि जिस तरह से स्वस्थ जीवन जीने के लिए शुद्ध वायु की आवश्यकता है उसी तरह से जीवन में आगे बढ़ने के लिए हम सबको अच्छी शिक्षा प्राप्त करनी होगी तभी हम अपने जीवन के अंधकार को मिटा सकते हैं। कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक मनुष्य बिना शिक्षा के अधूरा है अगर हमें अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो अच्छी शिक्षा प्राप्त करनी होगी तभी हम जीवन की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।