शाहबाद : उपजिलाधिकारी ने किया सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण, दी चेतावनी
विधान केसरी समाचार
शाहबाद /रामपुर । गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र में बने सामूदायिक शौचालयों का उप जिलाधिकारी महोदय शाहबाद द्वारा निरीक्षण किया गया। जिस दौरान रामपुर चौराहे एंव समूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहबाद में बने समूदायिक शौचालय में साफ दृसफाई सही पायी गयी । मोहल्ला मंगोली में बना सामूदायिक शौचालय मौके पर बन्द थाॉ जिसके अन्दर ईदृरिक्सा खाड़ा पाया गया जिसको प्रभारी निरीक्षक शाहबाद की सुपर्दगी में देकर लावारिस में दर्ज करा दिया गया है। तथा सामूदायिक शौचालय मोहल्ला मंगोली पर नियुक्त कर्मचारी चन्द्रपाल सिंह को कड़ी चेतावनी देते हुए वेतन काटने की कार्यवाही की गयी।