ईरान सरकार ने टीवी पर महिलाओं को पिज्जा खाते और पुरुषों को चाय परोसते हुए दिखाने पर लगा दिया प्रतिबंध

 

टीवी पर महिलाओं को पिज्जा खाते और पुरुषों को चाय परोसते हुए देखना सामान्य बात है. लेकिन ईरान में टीवी पर इस तरह के दृश्यों को दिखने पर रोक लगा दी गई है. ईरान की न्यूज वेबसाइट ईरानवायर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को किसी भी लाल रंग के पेय, सैंडविच या पिज्जा खाते हुए टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा. इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) के नए सेंसरशिप के दिशानिर्देशों के तहत टीवी पर महिलाओं को चमड़े के दस्ताने पहने हुए भी नहीं दिखाया जा सकता है.

पुरुषों और महिलाओं की छवि को टीवी पर दिखाने से पहले इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) के निर्देशों द्वारा विशेष रूप से समीक्षा की जाएगी. ईरानवायर की रिपोर्ट के अनुसार, IRIB के जनसंपर्क अधिकारी आमिर हुसैन शमशादी ने बताया कि नए दिशानिर्देशों के तहत हालिया ‘ऑडिट’ के बाद नए दिशा निर्देश लागू किए गए थे. तेहरान में अधिकारियों के विरोध का सामना करने से बचने के लिए, कुछ ईरानी स्ट्रीमिंग साइट सेल्फ सेंसर का पालन कर रही हैं.

सितंबर में ईरानी टॉक शो Pishgoo ने कैमरे पर अभिनेत्री एल्नाज हबीबी का चेहरा दिखाने मना कर दिया था जिसके बाद ईरानी लोग सेंसरशिप के इस नियम को प्रभावी मान रहे हैं. शो के दौरान अभिनेत्री एल्नाज हबीब की केवल आवाज सुनने को मिली, जिसके बाद अभिनेता अमीन तारोख सहित उनके कई फैंस ने इसकी शिकायत इंस्टाग्राम पर की.

 

लोगों ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘काश कम से कस गेस्ट का नाम सबटाइटल में लिखा होता’. क्योंकि एल्नाज हबीब का चेहरा बिलकुल नहीं देखा था. अभिनेता अमीन तारीख ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि कार्यक्रम के शुरुआत में यह पता ही नहीं था किस कलाकार के बारे में बात की जा रही है. कार्यक्रम के क्रिएटर्स को मेहमान के मेहमान का चेहरा ढक कर क्या खुशी मिलती है. सीरियल बनाने वाले बीजग ने मीडिया को बताया कि IRIB के अधिकारी उत्पीड़ित महिला को दिखाना पसंद करते हैं.