मुंशीगंज : अनियंत्रित पिकप को बचाने के चक्कर में दुकान में जा घुसा ट्रेलर

 

विधान केसरी समाचार

मुंशीगंज/अमेठी। पिकप बचाने के चक्कर मे ट्रेलर दुकान में घुस गया। पिकप पलटने से चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिये चालक को नजदीक अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने नाजुक हालत देख ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। मामला कोतवाली मुंशीगंज के कस्बे का ही है। सुबह तड़के सुल्तानपुर रायबरेली राज्यमार्ग पर मुंशीगंज चौराहे पर मुसाफिरखाना की ओर से केला से लदा हुआ पिकप जो अमेठी की ओर जा रहा था।ट्रेलर सुल्तानपुर की ओर से गौरीगंज जा रहा था। अनियंत्रित पिकप को बचाने के चक्कर मे ट्रेलर दुकान में जा घुसा। जिसकी वजह से मकान व दुकान का काफी नुकसान हुआ। किसी तरह की बड़ी जान माल का नुकसान होने से बच गया।दुकान वाले के परिजन पूरी तरह से सुरक्षित रहे। गम्भीर रूप से घायल पिकप के चालक नजदीक के अस्पताल ले गये। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेण्टर रिफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जॉइन्ट मजिस्ट्रेट संजीव मौर्य घटनास्थल पर पहुँचे तथा घटना के कारणों ला बारीकी से निरीक्षण किया।