आगराः नवरात्र के पहले दिन नए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
आगरा। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन का संकट झेलने के बाद से केंद्र व प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर जोर दिया था। जिसके बाद बीते दिनों में आगरा के सरकारी व रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन के प्लांट को स्थापित किये गए। इसी कड़ी में आज नवदुर्गा त्यौहार पर आगरा वासियों को तीन और नए ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है। दो ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ आगरा एसएन में तो एनसीआर रेलवे अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है।
आगरा कैंट स्थित उत्तर मध्य रेलवे चिकित्सालय में 250 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का का शुभारंभ हो गया है। नवरात्रि के पावन पर्व के पहले दिन ही राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश ने रेलवे चिकित्सालय में स्थापित किए गए 250 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एडीआरएम मुदित चंद्रा सहित आगरा रेल मंडल और रेलवे चिकित्सालय के सभी अधिकारी मौजूद रहे। राज्य मंत्री डॉक्टर धर्मेश ने कहा कि आज नव दुर्गा त्यौहार के अवसर पर रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की गई है। अब इस अस्पताल को ऑक्सीजन के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है।
एडीआरएम मुदित चंद्रा का कहना था कि सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और राज्य मंत्री डॉ जीएस धर्मेश के सहयोग से 250 एलपीएम की ऑक्सीजन प्लांट इस अस्पताल में स्थापित किया गया है। अब इस प्लांट से खुद की ऑक्सीजन का निर्माण होगा और जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से मिल सकेगी।
वहीं आगरा जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह और विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में दो प्लांट का शुभारंभ किया। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में पहले से दो ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो रहे थे। उसके बाद आज दो नए ऑक्सीजन प्लांट का और शुभारंभ किया गया है। जिनकी क्षमता 1000 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट है। अब हमारे पास 4000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने की क्षमता हो चुकी है। इमरजेंसी केस में 70 ऑक्सीजन बेड तैयार हैं।
वहीं विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में आगरा शहर में ऑक्सीजन का भयंकर संकट आया था। हॉस्पिटल में बेड की संख्या कम, मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा थी। जिसके चलते हमारे संसाधन कम पड़ गए। इस को ध्यान में रखते हुए मोदी और योगी सरकार ने संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया और अस्पतालों में ऑक्सीन के प्लांट लगवाए। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जाताता हूं कि उन्होंने आम व गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया।