मुजफ्फरनगरः सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित प्रधानों को किया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर। मीरापुर क़स्बा मीरापुर सपा नेता ज़ीशान सिबली तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन कियास कार्यकर्म की अध्यक्षता हाज़ी यासीन कुरैशी ने किया और संचालन डॉक्टर ताहिर कमर ने किया स शुक्रवार को मोहल्ला मुस्तर्क में आयोजित सम्मान समारोह में छेत्र के नवयुक्त प्रधानो का सम्मानित किया गया सपा नेता ज़ीशान सिबली ने नवनिर्वाचित प्रधानों को फूल माला डालकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समस्त ग्राम प्रधान रहे स इस मौके पर ज़ीशान शिबिली ने कहा की समस्त ग्राम प्रधान क्षेत्र की समस्याओ को सुने और उनका समाधान कराये, समाज मै फेल रही कुरीतियों को दौर करें और अपने बच्चों को शिक्षा कैसे लिए जागरूक करें. कार्यक्रम मै समस्त प्रधानो को शाल भेट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन ताहिर कमर ने किया.
इस मौके पर टनहेड़ा खुरमा अजीज,सिकंदरपुर जाहीर आलम,केथोडा, मुझेडा इस्तियाक चौधरी, कुतबपुर साजिद चौधरी,सम्बलहेड़ा रिहान अंसारी , सराय रसूलपुर तय्यब कुरैशी , जटवाडा नवाब अली , खेड़ी सराय तस्लीम चौधरी ,जोली साजिद क़ुरशी,चितोड़ा सुभानी, फुलत हाजी वसीम, कवाल इस्लाम कुरैशी ,दर्जनो गांव के प्रधानो को सम्मानित किया गया सभी प्रधानो ने अपने अपने विचार रखे स इस मौके पर हाज़ी यासीन, आफ़ताब उर्फ़ बल्लू, कासिम कुरैशी, आशु राईन, हाज़ी लालू, गुलफाम कुरैशी,अफजाल कुरैशी, शेरू कुरैशी, इस्लाम कुरैशी, आशु कुरैशी, नौशाद कुरैशी, सोनू कुरैशी, आदि लोग मौजूद रहे ।