गौरीगंजः एसीसी कम्पनी का गुडवर्कः ट्रस्ट द्वारा सिलाई प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र एवं दिल्ली में जॉब प्लेसमेंट ऑफर
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। एसीसी ट्रस्ट द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित दिशा ट्रेनिंग एवं लाइवलीहुड सेंटर पर एसीसी टिकारिया सीमेंट वर्क्स के आसपास के गांव से आए हुए 40 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने इंडस्ट्रियल सीविंग मशीन ऑपरेटर का कोर्स पूरा किया ।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत आज दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को एसीसी टिकारिया सीमेंट वर्क्स के संयंत्र निदेशक श्री विवेक मिश्रा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए स साथ ही साथ 20 प्रशिक्षणार्थियों को दिल्ली में शाही एक्सपोर्ट की गारमेंट फैक्ट्री में काम करने हेतु जॉब प्लेसमेंट ऑफर दिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री विवेक मिश्रा ने बताया की एसीसी द्वारा यह कार्यक्रम एसीसी टिकारिया सीमेंट वर्क्स के आसपास के गांव की जरूरतमंद महिलाओं एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु चलाया जा रहा है इसके लिए एसीसी कंपनी द्वारा दिल्ली की शाही एक्सपोर्ट कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर सभी प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों एवं महिलाओं को दिल्ली में जॉब हेतु ऑफर दिया जाता है फिलहाल पिछले बैच में प्रशिक्षण प्राप्त 15 लड़कियां अभी दिल्ली में जॉब कर रही हैं जो आज अपने पैरों पर खड़े होकर आपने परिवार की मदद कर रही है स आज के कार्यक्रम मैं सभी प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावक गण भी मौजूद रहे जिन्होंने वहां पर कार्य कर रही महिलाओं एवं लड़कियों से बात कर कार्य वेतन एवं रहने इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी ली और अगले सप्ताह अपने बच्चों को जॉब ज्वाइन करवाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की ।
सभी अभिभावक गणों ने एसीसी के इस प्रयास की बड़ी सराहना करते हुए एसीसी का धन्यवाद दिया जिससे कि उनकी बच्चियां अपने पैरों पर खड़ी हो सके एवं आत्मनिर्भर बन सकें।