लखनऊः पहाड़पुर में लोगों ने लगवाया भरोसे का टीका
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। ब्लॉक क्षेत्र सरोजिनी नगर की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसमें करीब 500 लोगों ने टीका लगवाया।
ग्रामीण टीकाकरण के लिए जागरूक हो रहे हैं वहीं युवा भी अपने स्लॉट बुक कराकर टीका लगवा रहे हैं। ग्राम पंचायत पहाड़पुर में पिछली चार अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाकर टीकाकरण कराया गया। जिसमें अधिकांश गांव के लोगों को वैक्सीन लगी, 18 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 500 लोगों ने टीका लगवाया। वही गांव के युवा ऑनलाइन स्लॉट बुक कराकर टीकाकरण करा रहे हैं। गांव के लोग जागरूक हो रहे हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान ललित कुमार, पूर्व प्रधान पिंकी सिंह पत्नी अनुज सिंह, सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, महादेव रावत सहित गांव के युवाओं ने टीकाकरण कराने में मेडिकल टीम का पूरा सहयोग करते हुए टीकाकरण करवाया।