आगरा : सपा समाज को मौका दिया, एक मौका सविता समाज को भी दें
विधान केसरी समाचार
आगरा। विधानसभा के टिकट के लिए समाजवादी पार्टी में अब सविता समाज भी आवाज बुलंद करने लगा है आपको आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सविता समाज भी टिकट मांगने के लिए पीछे नहीं हट रहा है समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश सचिव सविता समाज के युवा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रदेश स्तर पर नाई समाज का कुशल नेतृत्व कर रहे है।अलीगढ़ जिले के लाल प्रदेश स्तर पर नाई समाज के पैरोकार,उत्तर प्रदेश नाई सेन सविता समाज, उत्तर प्रदेश की धरती पर समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता सुरेश ठाकुर योद्धा, प्रयागराज जनपद के माटी के लाल नाई सेन सविता समाज के युवा प्रेरणा स्रोत राजेश शर्मा, सुल्तानपुर की धरती पर बहुत ही कम उम्र में प्रसिद्धि के उच्चतम पायदान पर पहुंचने वाले समाजवादी पार्टी के युवा नेता,राकेश शर्मा और गंगा जमुनावी तहजीब रखने वाले ऐतिहासिक जनपद अयोध्या फैजाबाद से नीरज शर्मा , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एसपी सिंह नंदजी आदि लोगों को समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व से अपील है कि मिशन फीरोजाबाद से अलकेश सविता ,मैनपुरी से राकेश ठाकुर को 2022 के तहत विधानसभा टिकट देकर विधानसभा भेजने का कार्य करें।
पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी माननीय श्री अखिलेश यादव से गुहार लगाई है कि आबादी के अनुपात में नाई समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने का काम करें और तत्काल प्रभाव से उपरोक्त संगठन द्वारा चिन्हित किए गए समाज के अलावा और भी जो पार्टी में तन मन धन से समर्पित होकर संघर्षरत है उनको विधानसभा प्रभारी घोषित करने का काम करें।