लखनऊः नरोसा में अरुण सिंह गप्पू द्वारा करवाया गया विशाल भंडारा
विधान केसरी समाचार
बक्शी का तालाब/लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विधानसभा 169 क्षेत्र बक्शी का तालाब के नरोसा गांव में बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू के द्वारा कन्या पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बता दे कि सबसे पहले गांवो की व अगल बगल सभी गांवों की कन्याओं को बैठाकर पूड़ी सब्जी एवं हलवे का भोजन कन्याओं ने ग्रहण किया। तथा उनको चुनरी एवं दक्षिणा देकर उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद अरुण सिंह गप्पू ने प्राप्त किया है।
इस मौके पर साथ में सांसद प्रतिनिधि जगदंबिका त्रिपाठी, मुन्ना मौर्य, श्रीश रावत, दीन सिंह, उदय भान सिंह, रघुराज, लक्ष्मी नारायण भदोरिया, उमेश सिंह, मान सिंह, राजकुमार सिंह, विनय सिंह टिटू, रामचंद्र मौर्य, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।