गोरखपुर : गरीबी की वजह से आंखों का नही करवा पा रही थी इलाज, पवन सिंह ने पूरे इलाज का उठाया बेड़ा, तत्काल नगद धनराशि देकर की मदद
विधान केसरी समाचार
गोरखपुर। कहते है जिसका कोई नही उसका खुदा है और उसी खुदा ने इस धरती पर अपने तमाम फ़रितो को भी भेज रखा है जो वक्त वक्त पर इंसानियत को बचाने इंसानियत की मदद करने के लिए हमेसा आगे आते रहे है ऐसे ही एक फरिश्ता पूरे पूर्वांचल में गरीबो की मदद कर रहे है उनकी मदद से अब तक हज़ारो गरीबो असहायों का भला हो चुका है पूर्वांचल में गरीबो के मसीहा के नाम से मशहूर वरिष्ठ समाजसेवी और सपा नेता पवन सिंह की दरियादिली की चर्चा हर तरफ हो रही है उनके पास जो भी पहुचा उसकी मदद होती है जो नही पहुच पाया उस तक मदद पहुचाई जाती है कही कही पर वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह खुद पहुच कर मदद करते है यही वजह है कि इन दिनों पवन सिंह का नाम बहुत तेज़ी से ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है। अब गोरखपुर जिले के रसूलपुर की रहने वाली आमना खातून को ही देखिए आमना खातून को आंखो से कम दिखाई देता है सड़को पर पहले साफ सफाई का काम किया करती थी आंखों से कम दिखाई देने की वजह से लोगो ने काम देना भी बंद कर दिया घर पर कोई नही है वो अकेले ही जीवन जी रही है आमना खातून ने न जाने कितने घरों के कूड़ा करकट को साफ किया लेकिन जब उनकी आंखों की रोशनी कम हो गयी तो किसी ने उनकी मदद नही किया आमना खातून का कहना था कि उसने बहुत लोगो से अपने इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने मुझ गरीब की मदद नही किया पवन सिंह के बारे में लोगो से सुना था मोहल्ले के लोगो ने बताया कि आपकी मदद सिर्फ पवन सिंह ही कर सकते है इसी उम्मीद पर पवन सिंह से मिलने आई पवन सिंह ने मेरी तकलीफ को समझा मेरी आँखों के इलाज दवा जांच चश्मा की मदद के साथ साथ मेरी आर्थिक तंगी को देखते हुए घर खर्च के लिए भी नगद धनराशि दिया। खुदा से यही दुआ है कि हर माँ की कोख से पवन सिंह जैसे बेटे पैदा हो खुदा पवन सिंह को लम्बी ज़िन्दगी और सेहत अदा करे।