बाँदाः प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य की लापरवाही से स्कूल गेट बंद होने पर बच्चे लौटे घर

 

विधान केसरी समाचार

बाँदा। प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के चलते समय से स्कूल ना पहुंचने पर स्कूल के बच्चे अपने गुरुजनों का आधा घण्टे से ज्यादा इंतजार करने को मजबूर रहे स इस दौरान कुछ बच्चे स्कूल का गेट बंद होने के कारण बैरंग वापस घर लौट गए ।

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हस्तम गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय नालापार में शुक्रवार की सुबह स्कूल खुलने के समय पर आधा सैकड़ा से अधिक नौनिहाल बच्चे बैग टांग कर स्कूल पहुंच गए स करीब 30 मिनट तक स्कूल के प्रधानाचार्य स्नेहलता शुक्ला सहित अन्य कोई भी सहायक एवं शिक्षामित्र ना पहुंचने के कारण स्कूल गेट पर ताला बंद होने से सभी बच्चे परेशान दिखे, उनमे से कुछ बच्चे बैरंग घर वापस लौट गए ।

गांव के ग्रामीण विनोद, रज्जन, ओमप्रकाश, राहुल, चुनबादा आदि ने बताया स्कूल में 4 शिक्षक की तैनाती के बावजूद सभी शिक्षक स्कूल देरी से आते हैं, जिससे बच्चे अपने गुरुओं के आने की राय देखते रहते हैं स ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य पर स्कूल में समय से मिड डे मील भी नहीं बनाने का आरोप लगाया है। स्कूल प्रधानाचार्य स्नेह लता शुक्ला ने कहा आरोप निराधार है।