रायबरेली : भ्रष्टाचार में लिप्त बीएसए कार्यालयः शिक्षिका के फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र की शिकायत करने वाला शिकायतकर्ता बना फुटबॉल

 

विधान केसरी समाचार

 

रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के रचित चिकित्सा प्रमाण पत्र लगाकर विद्यालय से अवकाश लेने वाली शिक्षिका के विरुद्ध लगभग 2 वर्ष की जा रही शिकायतों के बावजूद विभागीय भ्रष्टाचार और महिला के प्रभाव में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शिकायतकर्ता को गोल गोल घुमाया जा रहा है प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार शिकायतकर्ता ने कूट रचित चिकित्सा प्रमाण पत्र लगाकर विद्यालय से लिए गए अवकाश के संबंध में जिला स्तर पर शिकायत करने पर शिक्षिका के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई ना होने के कारण शिकायतकर्ता ने महामहिम राज्यपाल उतर प्रदेश से इस संबंध में शिकायत की फिर भी कार्रवाई ना होने पर शिकायतकर्ता ने आरटीआई का सहारा लिया जिसमें बेसिक शिक्षा अनुभाग 5 जन सूचना अधिकारी /जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली कार्यवाही करके कार्रवाई के संबंध में सारे दस्तावेज शिकायतकर्ता सहित बेसिक शिक्षा अनुभाग 5 के कार्यालय में मंगाया इसी क्रम में में शिकायतकर्ता ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं समग्र शिक्षा निदेशालय विद्या भवन लखनऊ सहित जिला अधिकारी कानपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर जिला अधिकारी रायबरेली उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य को साथ सहित शिकायत की जिस के संबंध में कानपुर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा रायबरेली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए परंतु विभागीय भ्रष्टाचार के चलते विभाग के क्लर्क राशिद हसन जो कि महिला शिक्षिका से पूर्व से प्रभावित हैं और लगातार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर साथ ही शिकायतकर्ता को गुमराह कर रहे हैं और गोल माल जवाब दे रहे हैं

 

प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार शिकायतकर्ता को दिए गए दस्तावेज जिन विभागों को प्र्तिलिप किए गए थे शिकायतकर्ता को यह शक था कि वह दस्तावेज उन विभागों को प्र्तिलिप नहीं किए गए इसीलिए शिकायतकर्ता ने सभी विभागों से आरटीआई के माध्यम से सूचना मांगी इसमें वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा अनुभाग- 5 लखनऊ के पत्र अनुसार जन सूचना अधिकारी/ कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायतकर्ता को दस्तावेज की सूचना उपलब्ध कराए जाने एवं सभी दस्तावेजों की सूचना अपने कार्यालय में भेजे जाने का आदेश जन सूचना अधिकारी /जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर द्वारा शिकायतकर्ता को भेजे गए आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शिकायत के संबंध में पत्र ईमेल द्वारा भेजा गया है परंतु किसी प्रकार का साथ संलग्नक नहीं किया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसए कार्यालय के क्लर्क राशिद हसन शिक्षिका से प्रभावित हैं और वह सरकार के लिए नहीं बल्कि शिक्षिका के लिए कार्य कर रहे हैं साथ ही बीएसए रायबरेली को गुमराह कर उन्हें झूठी सूचना देखकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं

 

अब देखना यह है कि इस संबंध में रायबरेली बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं शिकायतकर्ता को न्याय मिलता है अथवा नहीं यह तो समय बताएगा परंतु यह निश्चित हो गया है की जिस तरह से एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है उसी तरह से वर्तमान समय में बीएसए कार्यालय में कार्यरत है क्लर्क राशिद हसन पूरे बीएसए कार्यालय को उच्च अधिकारियों के समक्ष नीचा दिखाने में लगे हुए हैंबीएसए कार्यालय क्लर्क राशिद हसन शिक्षिका के प्रभाव में अपनी कार्यशैली से बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली सहित उच्च अधिकारियों को गुमराहकर रहे हैं कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के क्लर्क राशिद हसन ने क्रियाकलापों से फर्जी मेडिकल की शिकायत में फंसी शिक्षिका के प्रभाव में आकर उसे बचाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं जिससे पूरे जिले में सभी विभागों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की फजीहत हो रही है।