फिरोजाबादः डेंगू ने ली तीन बच्चों की जान, अभी कई हैं बीमार

 

विधान केसरी समाचार

 

जसराना/ फिरोजाबाद। जसराना का गांव कुशियारी वायरल के साथ डेंगू बुखार की चपेट हैं। डेंगू से पीडित तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। महिलाओं के करुण क्रंदन की आवाजें गूंज रही है। वहीं गांव में अन्य लोगों के साथ बच्चें भी बीमारी की चपेट में है। तीन मौतों के बाद लोग सकते में है और डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा गांव की स्वास्थय व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है।

 

कुशियारी में बुखार के चलते विनोद कुमार के पुत्र रिषी एवं चिंटू की एवं आशीष के पुत्रत्र कृषणा की दो दिन के अंदर मौत हो चुकी है। जिसमें चिंटू ने फिरोजाबाद में एवं रिषी और कृष्णा ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोडा है। मौत के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विजयपाल (40), माधव (5), स्नेहलता(25), चितरंजन(55), साधू (60), वंश (6), रघुवीर सिंह (60), अभिषेक (8), जुमा(55) सहित दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। कहा कि गांव में न तो सफाई कराई जा रही है और न ही फोगिंग कराई गई है। वहीं गांव में स्वास्थय केंद्र होने के बाद भी लोगों को उपचार नहीं मिल पा रहा है अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।