अलीगढ़ : अस्पतालों की ओपीडी में उमड़े मरीज
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़ । अलीगढ़ में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले अस्पतालों में भारी मरीजों की उमड़ी। जिला अस्पताल में ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए सुबह सात बजे से ही मरीजों और तीमारदारों की लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं यही हाल दीन दयाल अस्पताल और महिला अस्पताल का भी है। दीन दयाल अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में डॉक्टर को को दिखाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ओपीडी में मरीजों के इलाज करने वाले डॉक्टर एसके सिंघल ने बताया कि सुबह से करीब 150 मरीजों को देख चुके हैं, सबसे अधिक मरीज बुखार और वायरल इंफेक्शन के हैं। वहीं आपात चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकुर अग्रवाल ने बताया हाई फ़ीवर के मरीजों की संख्या अधिक है। सुबह से सात मरीजों को भर्ती किया जा चुका।