शाहजहांपुर : लफ़्ज़ों का कारवा, ओपन माइस ने जीता लोगो का दिल

 

विधान केसरी समाचार

 

शाहजहांपुर। शहर के कुछ चर्चित युवाओ ने शहर की प्रतिभाओ को खोजने के लिए ब्रिटिश अकादमी में दिल की बात ज़ुबान तक को लेन के लिए लफ्ज़ो का करवा प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जिसका शहर के अमर जीत की आईडी पर समाज में चल रहे मुख्य मुद्दे फिर वो चाहे किसान पर आत्महत्या हो या फिर लड़की का बलात्कार हो, हर मुद्दे को बखूबी कहा जाता है। और उनकी टीम के मेंबर प्रिया मिश्रा ने लोगो का दिल अपने अलफ़ाज़ से जीत लिया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने अपनी लिखी कविता पाठ से लेकर शायरी, ग़ज़ल और गायकी से लोगो को तारीफ करने पे मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के शुभारम्भ ने आयोजक अमरजीत सिंह और उनकी टीम ने वरिष्ठ अथितियो शिक्षक फैसल रियाज़, कार्टूनिस्ट सैफ असलम खान ब्रिटिश अकादमी के डायरेक्टर मनोज मिश्रा, अध्यापक सुमित पत्रकार रागिनी श्रीवास्तव, सोशल एक्टिविस्ट विकास भारती का बैच लगाकर स्वागत किया।  कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले हर्ष दीक्षित, प्रदीप वर्मा, मोईन, दानिश, अधिराज, अन्जायं, हर्षित, विशाल आदि लोगो ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि शिक्षक फैसल रियाज़ और सैफ असलम खान में सभी प्रतिभागियों और इस प्रोग्राम को ऑर्गनाइज करने वाली टीम को शुभकामना दी और कहा की शहर को अलग पहचान देने के लिए इस तरह के प्रोग्राम ज़रुरत है जिसमे युवा टैलेंट सामने निकलकर आए। कार्यक्रम को आयोजित करने में अमरजीत सिंह, उत्प्ल सिंघानिया, सोनल कनोजिया का अहम योगदान रहा।