कुशीनगरः मिशन शक्ति फेज-3 नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के अंतर्गत बेइली बकुलहर में संपन्न हुआ स्वालंबन शिविर
विधान केसरी समाचार
कुशीनगर। विकास खण्ड फाजिलनगर कुशीनगर के ग्राम बेईली बकुलहर के बेईली प्राथमिक विद्यालय पर मिशन शक्ति फेज3 के अंतर्गत माहिला स्वालंबन शिविर का आयोजन किया गया। श्वालम्बन शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामभरोसा कुशवाहा और संचालन प्रोबेशन विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार कुशवाहा ने किया। प्रतिभा सिंह महिला कल्याण अधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान और स्वालंबन शिविर का उद्देश्य और समाज में महिलाओं की आत्मनिर्भरता में सुधार व जबावदेही पर वार्ता कीं। रामवृक्ष गिरि जिला समन्वयक नई पहल शिक्षा परियोजना एक्शन एड ने महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित सामाजिक सुरक्षा वाली योजनाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनाओं, कन्या सुमंगला योजना, टोलफ्री नंबर 102 स्वास्थ्य सेवाओं, 108 स्वास्थ्य और अपातकालीन सेवाओं, 181 महिला हेल्पलाइन और वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं,1090 महिला पावर लाइन और 1098 चाइल्ड लाइन की सेवाओं और कार्यों, स्कॉलर शिप योजनाओं पर ग्रामवासियों और महिलाओं को जागरूक किए।
राजकिशोर राय सहायक खण्ड विकास अधिकारी समाज कल्याण फाजिलनगर ने निराश्रित पेंशन योजना पर उपस्थितगण को जागरूक किए।
कार्यक्रम के दौरान प्रोबेशन विभाग से उपस्थित दयानंद शर्मा, सोनू कुमार ने तत्काल कन्या सुमंगला योजना के 5 आवेदन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 6 आवेदन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजन सामान्य के 5 आवेदन तथा निराश्रीत महिला पेंशन के 6 आवेदन स्वीकार कर ऑनलाइन के लिए जमा किए। इस अवसर पर अंटू दुबे जिला समन्वयक सामाजिक सुरक्षा और स्कॉलर शिप, अमरेंद्र राय हेड मास्टर, बुना देवी, रेखा दुबे, गायत्री दुबे, शालिनी, गीता देवी और सैकड़ों आंगनवाड़ी और ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।