रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान के तौर पर कोहली के आखिरी मैच के बाद फैंस में छाई मायूसी
आईपीएल 2021 में कल कोलकाता के हाथों हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली की कप्तानी पारी का अंत हो गया. आईपीएल के 9 सीजन में आरसीबी की कमान संभालने वाले कोहली ने इस सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि कोहली ने ये भी साफ कर दिया है कि वो आईपीएल में अपने करियर के अंत तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ही जुड़े रहेंगे. कल के मैच में हार के बाद कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के करोड़ों फैंस भी उदास नजर आए. सोशल मीडिया पर कोहली के इन करोड़ों फैंस ने उनके लिए इमोशनल मैसेज पोस्ट किए हैं.
कोहली और उनकी फ्रेंचाइजी के कई फैंस ने इसे एक अध्याय का अंत बताया है. बता दें कि, कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल में 140 मैच खेले. जिनमें से उसे 64 मैचों में जीत और 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा चार मैच बेनतीजा निकलें. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर कोहली के फैंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनकी कप्तानी पारी के अंत को लेकर कितने निराश हैं.
Twitter पर कोहली के करोड़ों प्रसंशक कल बेहद निराश नजर आए. पत्रकार और यूट्यूबर Chloe-Amanda Bailey ने ट्विटर पर लिखा, “आज एक अध्याय का अंत हो गया. कप्तान विराट कोहली आपने अब तक टीम के लिए जो किया उसका शुक्रिया.”
काशीर अली नाम के यूजर ने लिखा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कोहली को पसंद करते हो या नहीं, लेकिन जब वो हारते हैं तो दुख होता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान के तौर पर इन सुनहरी यादों के लिए विराट कोहली आपका धन्यवाद, एक अहद था जो तमाम हुआ.”