मेरठ : चैयरमेन पुत्र शाहवेज अन्सारी डा ग़ालिब ने संयुक्त रूप से कोवैक्सीन कैम्प का उदघाटन किया

 

 

विधान केसरी समाचार

 

मेरठ/सरधना। नगर में कोविड वैक्सिंग के भरम को को दूर करने हेतु आबिद सलमानी के सौजन्य से कुम्हारान मोहल्ले में कोवैक्सीन डोस लगवाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी, डॉक्टर गालिब, डाक्टर जफरुद्दीन, हाफिज सलमानी, युसूफ मेंबर, कमल मेंबर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमे सीएचसी प्रभारी डॉ अमित त्यागी जी का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने उक्त कैंप को लगवाने की स्वीकृति दी। आबिद सलमानी व चैयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने लोगो को घर घर जा कर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया और वैक्सीन के फायदे बताए, जिनकी मेहनत से लगभग 115 लोगो ने को-वैक्सिन की डोज लगवाई। शाहवेज अंसारी ने बताया की जागरुकता द्वार ही इस महामारी से हमरे मुल्क को बचाया जासकताहै। ओर वैक्सीन की डोस सब को लगाना ही होगा जिस से हमरे मुल्क से जल्द से जल्द इस बीमारी को खत्म किया जा सके।