कांठ :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : एक साथ-एक ही स्थान पर परिणय सूत्र में बंधे हिंदू-मुस्लिम जोड़े

 

विधान केसरी समाचार

 

कांठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुए समारोह में क्षेत्र के 100 हिंदू-मुस्लिम जोड़े परिणय सूत्र में बुधवार को बंध गए। हिंदू और मुस्लिम युवक-युवतियों ने अपने-अपने मजहब के हिसाब से विवाह किया। इस दौरान पंडाल में हिंदू-मुस्लिम एकता का नजारा देखने को मिला।

पिछले दिनों इस योजना के अंतर्गत तमाम युवक और युवतियों ने आवेदन किया था। जिसके बाद पात्रता को देखते हुए 100 जोड़ों की शादियां कराए जाने का लक्ष्य कांठ क्षेत्र को मिला था। बुधवार को कांठ क्षेत्र के भीकनपुर स्थित छजलैट ब्लाक परिसर में विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 100 हिंदू-मुस्लिम जोड़ों का एक ही स्थान और एक ही साथ विवाह कराया गया। इस मौके पर ब्राह्मणों ने मंत्रोचारण करते हुए हिंदू जोड़ों शादी कराई तो वहीं मोलानाओं ने मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार मुस्लिम जोड़ों को निकाह कबूल कराया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे 25 कांठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए बीस-बीस हजार के चेक सहित दस-दस हजार का घरेलू समान और प्रमाण पत्र भेंट किए। समारोह में कांठ विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना उन गरीब परिवारों की बेटियों के लिए एक उपहार है जो किसी भी दशा में अपनी बेटियों के हाथों को पीला करने में असक्षम हैं। उन्होंने कहा कि अब देश और प्रदेश अच्छे विकास की ओर बढ़ रहा है। भाजपा सरकार में गरीबों को उनका हक मिल रहा है। जबकि दूसरी सरकारों ने गरीबों के हक पर डाका डालने का काम किया था।

समारोह में मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद आनंद वर्धन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, खंड विकास अधिकारी छजलैट सूर्यप्रकाश, ब्लाक प्रमुख राजपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुलदीप सिंह, एडीओ समाज कल्याण अवनीत कुमार आदि के साथ ही भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।