तिलोईः विधायक ने किया गौशाला का उद्घाटन
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक राजा बहादुर मयंकेश्वर शरण सिंह ने ब्लाक क्षेत्र तिलोई की ग्राम पंचायत ढोढ़नपुर में नवनिर्मित गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर(खान)ने विधायक राजा बहादुर मयंकेश्वर शरण सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि क्रष्णकुमार सिंह का पुष्प माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस दौरान विधायक राजा बहादुर मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि हम और हमारी सरकार गौ माता की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कटिबद्ध हैं जिसके क्रम में जगह जगह गौशाला खुलवाई जा रही हैं जिससे कि हमारी गौ माता सुरक्षित एक स्थान पर रहे सकें। विधायक श्री सिंह ने कहा मौजूदा प्रदेश सरकार गरीब वंचितो के उत्थान हेतु पूर्ण प्रयासरत है उन्होंने कहा कि गरीब वंचितों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को हम बिना किसी भेदभाव के समाज के हर एक तबके के लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं और हमारा और हमारी सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचे और सभी उसका लाभ लें।इस दौरान विधायक ने ग्राम सभा के बुजुर्गों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अवसर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि क्रष्ण कुमार सिंह (मुन्ना सिंह)ने ग्राम सभा मे विधायक व प्रमुख निधि से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम और विधायक जी बिना किसी भेदभाव के ग्राम सभा ढोढ़नपुर का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार आप सभी बिना भेदभाव के हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें व सहयोग करें।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने पूरे नवनीत व पूरे दीवान गांव में निर्माण कराए गए मार्गों का जिक्र करते हुए कहा कि शीघ्र ही आगामी विस चुनाव के पहले ढोढ़नपुर ग्राम सभा के पंटकवापुर से सिंहपुर गांव तक डामरयुक्त पक्की सड़क का तोहफा भी सिंहपुर गांव के लोगों को देंगे।इस अवसर पर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी,पूर्व ब्लाक प्रमुख महराजगंज महेन्द्र सिंह,दयाशंकर तिवारी,संतोष तिवारी(राजू)उमेश मिश्रा, पिन्टू सिंह,मो. अनीस,मो.जहीर,जाबिर खान,नीलू सिंह,योगेन्द्र सिंह, संदीप शुक्ला, ध्रुवराज पासी,जगदीश पासी,बीडीसी पप्पू,जुम्मन समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।