रायबरेलीः मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस गुड वर्क करने में असमर्थ
विधान केसरी समाचार
डलमऊ/ रायबरेली। इमानदार पुलिस अधीक्षक की इमानदारी चौकी प्रभारी को रास नहीं आ रही है। चौकी प्रभारी के कारनामे इन दोनों सुर्खियों में है, चोरी व लूट के खुलासे भी अधिकारियों को मनाने के लिए किये जा रहें हैं। वही दूसरी मादक पदार्थों के तस्करों पर पुलिस गुड वर्क करने के बजाय उनकी तरफ देखना भी पसंद नहीं करती। क्योंकि उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देश के चलते डलमऊ पुलिस मजबूरन चोरी व लूट मे संलिप्त अपराधियों को पकड़ कर उन्हे तत्काल तो जेल भेज रही है साथ ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों के नजरो में होनहार बनने का खूब प्रयास भी कर रही है। वही डलमऊ चौकी पुलिस की नाक के नीचे जहर के रूप में बेचे जा रहे मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ने में पुलिस के हांथ पांव क्यो फूल रहे हैं।
डलमऊ चौकी क्षेत्र में खुलेआम गांजा की तस्करी हो रही है, गांजा तस्कर नव युवको के नशो में खून की जगह नशा दौड़ा रहे हैं। इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस इस ओर कोई कार्यवाही नही कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि सब कुछ जान कर भी पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे अपराधियों का नाम व पता लोगों से पूछती फिर रही है। डलमऊ फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगा पुल के पास डलमऊ चौकी बनी हुई है। 2 जनपदों के मध्य बनी पुलिस चौकी के सामने से मादक पदार्थ के तस्कर बड़े ही आराम से गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने से डर नहीं रहे। इससे साफ प्रतीत होता है कि अवैध काम कराने में स्थानीय चौकी के सिपाही एवं अधिकारी संलिप्त हैं।
पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बावजूद भी डलमऊ पुलिस गांजा तस्करों पर प्रतिबंध लगाने में असमर्थ रही, गांजा तस्कर खुलेआम क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं इतना ही नहीं इसकी जानकारी पुलिस को होने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।