विजनौरः ऑस्ट्रेलिया से लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य मेघना सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

 

विधान केसरी समाचार

 

विजनौर। कोतवाली देहात कोतवाली निवासी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य मेघना सिंह ऑस्ट्रेलिया से एक टेस्ट और तीन एक दिवसीय मैच खेल कर पहली बार अपने गृह नगर पहुंची यहां पहुंचने पर कोतवाली वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया सर्वप्रथम पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया वही जिला पंचायत सदस्य पति इमरान पत्रकार तथा ग्राम प्रधान पति इमरान समी कुरेशी ने अपने तमाम साथियों के साथ जुलूस की शक्ल में उनके निवास स्थान पर पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया। मेघना सिंह के कोतवाली देहात पहुंचने पर कोतवाली में जश्न का माहौल है। मेघना सिंह के निवास पर उन्हें शुभकामनाएं देने वाले गणमान्य लोगों का ताता लगा हुआ है।

 

मेघना सिंह मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं और उनका टीम इंडिया में चुना जाना बहुत बड़ा कार्य है। मेघना सिंह ने चिंगारी से बात करते हुए कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके गुरु और उनके परिजनों का बहुत बड़ा सहयोग है उन्होंने कठिन परिश्रम कर टीम इंडिया में जगह बनाने का काम किया है भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी जिसमें मेघना सिंह भी शामिल थी मेघना सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय मैच व एक टेस्ट मैच खेला और इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया उनके टीम में शामिल होने से कोतवाली देहात ही नहीं पूरे जनपद में खुशी का माहौल था।

 

मेघना सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा परफॉर्मेंस किया और कोतवाली वासियों उनके परफॉर्मेंस पर नाज है। मेघना सिंह ने क्रिकेट की शुरुआत कोतवाली के गली मोहल्ले से करते हुए नेहरू स्टेडियम बिजनौर से की थी मेघना सिंह ने एक लड़की होते हुए भी लड़कों के साथ क्रिकेट खेला और लगातार तरक्की के मुकाम पर चलती चली गई उन्होंने उत्तर प्रदेश और रेलवे की तरफ से भी क्रिकेट खेला है अगस्त महीने में मेघना सिंह का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हो गया था और वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चली गई थी बुधवार की देर रात वह ऑस्ट्रेलिया से अपने घर कोतवाली देहात वापस लौटी उनके लौटने से पहले ही उनका स्वागत करने वाले क्षेत्र के गणमान्य लोगों वह क्रिकेट प्रेमियों का उनके घर के बाहर जमावड़ा लग गया था उनके पास से आतिशबाजी शुरू हो गई थी मेघना सिंह को फूल माला देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान मेघना सिंह ने चिंगारी से बात करते हुए बताया कि वह बहुत खुश हैं कि उनका टीम इंडिया में सलेक्शन हुआ इसके पीछे उन्होंने अपने गुरुजनों वह परिजनों का हाथ बताया उनका कहना है कि उन्होंने जी तोड़ मेहनत कर टीम इंडिया में जगह बनाने का काम किया है साथ साथ तमाम लोगों का आशीर्वाद वह प्यार भी उनके साथ था जिस कारण वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुई मेघना सिंह ने एक टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्हें 2 विकेट हासिल हुए थे जबकि वह तीन एकदिवसीय मैचों में 1 विकेट लेने में कामयाब रही उनका कहना है कि वह आगे भी देश के लिए खेलती रहेंगी और देश का नाम और खास तौर से कोतवाली देहात का नाम रोशन करने का काम करेंगे। उन्हें बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सत्य काम बिश्नोई अरविंद विश्नोई चौधरी वीरपाल सिंह विशु रायजादा नसीम शमसी शहजाद मंसूरी आदि मौजूद रहे।