गजरौलाः जन साधारण एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक घायल

 

विधान केसरी समाचार

 

गजरौला। जन साधारण एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। हादसा गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हुआ, जिस समय ट्रेन रेलवे स्टेशन से दिल्ली की दिशा की तरफ जा रही थी। युवक ने चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गया। घायल को जीआरपी ने सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

बिहार राज्य के दरभंगा जनपद थाना बहादुरपुर गांव तारालाही बब्लू काम की तलाश में घर से निकला हुआ था। वह गजरौला से दिल्ली जाने के लिए गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी जन साधारण एक्सप्रेस से लनखऊ से दिल्ली की दिशा में जाते समय रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची। स्पीड कम करके ट्रेन को स्टेशन से पास कराया जा रहा था। तभी चलती ट्रेन पर बब्लू ने चढ़ने की कोशिश की। जिससे पैर फिसलने पर गिर गया और उसका हाथ प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर जीआरपी प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। वहां से उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अखिलेश गुप्ता ने युवक को सीएचसी में भर्ती करवाने की बात कही।