नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, मध्य प्रदेश ने विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के साथ काम करने की इच्छा रखने वालों के लिए नौकरी का नया अवसर सामने आया है. एनआईडी, मध्य प्रदेश ने असिस्टेंट इंजीनियर, एसोसिऐट सीनियर टेक्निकल इंस्ट्रक्टर से लेकर सुपरवाइज़र तक विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
याद रखें कि एनआईडी एमपी के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – nidmp.ac.in
इन वैकेंसीज के बारे में रोजगार समाचार में कुछ समय पहले विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. विस्तार से जानने के लिए आप ऑफीशियल वेबसाइट से लेकर इंप्लॉयमेंट पेपर तक देख सकते हैं. इन वैकेंसीज के बारे में जॉब नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर को प्रकाशित हुआ था.
वैकेंसी डिटेल –
एनआईडी, मध्य प्रदेश में निकली वैकेंसीज का डिटेल इस प्रकार है –
एसोसिएट सीनियर टेक्निकल इंस्ट्रक्टर – 02 पद
एसोसिएट सीनियर डिजाइन इंस्ट्रक्टर – 01 पद
डिजाइन इंस्ट्रक्टर – 01 पद
डिप्टी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 01 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 01 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी) – 01 पद
सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल/सिक्योरिटी) – 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 03 पद
शैक्षणिक योग्यता –
एनआईडी एमपी के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. जैसे एसोसिएट सीनियर डिजाइन इंस्ट्रक्टर के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा लिया हो. इसी तरह असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी) पद के लिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष शिक्षा लेना अनिवार्य है. इसी प्रकार हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग है जिसके बारे में डिटेल में वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
इस तारीख के पहले करें अप्लाई –
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, मध्य प्रदेश के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 नवंबर 2021 है. विस्तार में जानकारी पाने के लिए www.nidmp.ac.in पर जाएं.