शुकुलबाजार: नालियों में जलभराव, दुर्गंध से जीवन दुश्वार

 

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। विकास खण्ड के महोना बाजार की नालियों में जलभराव और उठती दुर्गंध से ग्रामीणों का जीवन दुश्वार है। साथ ही नालियों में ठहरे पानी से संक्रामक बीमारियों के बढ़ने की आशंका भी बढ़ती जा रही है जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। महोना कस्बे में होने वाले जलभराव को रोकने के लिए कस्बे में सीसी नाले का निर्माण कराया गया था। देखा जाए तो करीब आधे स्थानों पर नाले को कवर किए जाने के बाद शेष नाला वैसे ही खुला छोड़ दिया गया ।

 

ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग से की लेकिन उनकी मांग अनसुनी ही रह गई। महोना बाजार में खुला पड़ा नाला जगह-जगह कूड़े से पूरी तरह से पट चुका है जिसके चलते जलनिकास पूर्णतया अवरुद्ध है। नाले में जगह-जगह पानी का बहाव रुक गया है। ठहरे पानी में मच्छरों की भरमार है जिससे शाम ढलते ही दुकानों के पास बैठना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों को संक्रामक रोग फैलने की आशंका सताने लगी है। दुकानदारो ने बताया कि नाला बनने के बाद ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिलने की आशंका थी लेकिन नाला की सफाई न होने से यह समस्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों के साथ साथ कस्बे के दुकानदारों ने नाले की सफाई अतिशीघ्र कराए जाने की मांग की है।