प्रतापगढः जिले में फर्जी पत्रकारों की आयी बाढ़, खुद को पत्रकार बताकर सीएचसी के अंदर से दुकानदार का चुरा लिया मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियो

 

विधान केसरी समाचार

 

प्रतापगढ़/बाबागंज। जिले में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है। खुद को पत्रकार बताकर अब शातिर लोग अपराध भी करने लगें हैं। रंगदारी मांगना, चोरी करना और वसूली करना ऐसे कथित पत्रकारों का अब पेशा बन गया है। खुद को पत्रकार बताकर एक युवक सरकारी अस्पताल के अंदर चार्जिंग में लगे मोबाइल को ही लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने पुलिस से मामलें की शिकायत की है।

महेशगंज इलाके के निमिहन का पुरवा मजरें भैसाना गांव के रहने वाले सीताराम उर्फ पप्पू ने महेशगंज बाजार में सरकारी अस्पताल के बगल चाय नाश्ते की दूकान खोल रखी है। बीते 13 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे दो युवक बाइक से आए और खुद को पत्रकार बताकर अस्पताल में घुस गए। अस्पताल के कमरे में दुकानदार सीताराम ने अपनी मोबाइल को चार्जिंग में लगा रखा था। खुद को पत्रकार बताने का वाला युवक मोबाइल चुरा लिया।

 

उन युवकों के चले जाने के बाद जब सीताराम अपना मोबाइल लेने अस्पताल के अंदर गया तो उसका मोबाइल गायब था। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में जब देखा गया तो पता चला कि खुद को पत्रकार बताने वाला युवक ही मोबाइल चुरा लिया था। पीड़ित ने पूरे मामलें की शिकायत पुलिस से की है। बता दें कि जिले में बहुत सारे लोग खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर तथ्यहीन और झूठी खबरे चलाकर जमकर वसूली, चोरी करने के साथ रंगदारी मांग रहें हैं। अभी हाल में ही नवाबगंज पुलिस तीन कथित पत्रकारों को रंगदारी मांगने के मामलें में जेल भेज चुकी है।

 

मानिकपुर इलाके का भी एक युवक खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर पत्रकार से ही रंगदारी मांग रहा है। जिसकी शिकायत महेशगंज पुलिस से की गई है। इस संबंध में एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में आने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।