कुशीनगरः महिलाओं की सम्मान, सुरक्षा और स्वालंबन के लिए उपयुक्त अवसर देना तथा माहौल बनाना सबकी जिम्मेदारी-रामवृक्ष गिरि

 

विधान केसरी समाचार

 

कुशीनगर। विकास खण्ड पडरौना के ग्राम भिसवा लाला पंचायत सभागार में मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत माहिला स्वालंबन शिविर का आयोजन किया गया। श्वालम्बन शिविर में महिला कल्याण के जिला समन्वयक शिप्रा तिवारी ने कन्या शुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीसीपीएनडीटी कानून, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। निवेदिता पांडेय केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर ने मिशन शक्ति अभियान और स्वालंबन शिविर का उद्देश्य और समाज में महिलाओं की आत्मनिर्भरता में सुधार व जबावदेही पर वार्ता कीं। रामवृक्ष गिरि जिला समन्वयक नई पहल शिक्षा परियोजना एक्शन एड ने महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित सामाजिक सुरक्षा वाली योजनाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनाओं, बैक टू स्कूल कैंपेन, शारदा (स्कूल हर दिन आएं) समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत दिब्यांग बच्चियों को मिलने वाली सुविधाएं और अन्य रोजगार परक योजनाएं, बीओसीडबल्यू, निराश्रित महिला पेंशन और स्कॉलर शिप की योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी पर विस्तार से बताएं तथा कहे की महिलाओं की सम्मान, सुरक्षा और स्वालंबन के लिए उपयुक्त अवसर देना और माहौल बनाना सबकी जिम्मेदारी है। संजय कुमार कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता बाल कल्याण समिति ने टोलफ्री नंबर 102 स्वास्थ्य सेवाओं, 108 स्वास्थ्य और अपातकालीन सेवाओं, 181 महिला हेल्पलाइन और वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं,1090 महिला पावर लाइन और 1098 चाइल्ड लाइन की सेवाओं और कार्यों को बताए।

कार्यक्रम के दौरान प्रोबेशन विभाग से उपस्थित दयानंद शर्मा, गंगाधर मिश्र और मनोज शर्मा ने तत्काल कन्या सुमंगला योजना के 6 आवेदन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 3 आवेदन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजन सामान्य के 2 आवेदन तथा निराश्रीत महिला पेंशन के 8 आवेदन जमा किए। इस अवसर पर तीन दर्जन के लगभग ग्रामीण महिलाऐं उपस्थित रहीं।