नहटौरः प्रतिज्ञा यात्रा का ढोल नगाड़ो और फूल मालाओ से लादकर हुआ भव्य स्वागत
विधान केसरी समाचार
नहटौर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा शुरू की गई प्रतिज्ञा यात्रा का नहटौर के हल्दौर चोराहा पहुचने पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार एड, ब्लॉकध्यक्ष मीनाक्षी देवी, नगरध्यक्ष जहांगीर जैदी सुईट एव डा सुमन चैधरी के नेतृत्व में सेकड़ो कांग्रेसियो ने ढोल नगाड़ो और फूल मालाओ से लादकर भव्य स्वागत किया। मंगलवार को 3 घण्टा विलम्ब से रात्रि 8 बजे पहुची प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद राशिद अल्वी का डा काजी विकार अहमद, काजी रियाजुलहसन, सुधीर एड, अमित त्यागी, दिलशाद अहमद, डा काजी केसर, जावेद जाट, अतीक अहमद, अमीर अहमद, प्रधान छोटे, रामकुमार सिंह, हाजी फारूक, साबिर अंसारी, इमलाक खा, मीनाक्षी देवी, जहांगीर सुईट, डा सुमन, राजेन्द्र सिंह, प्रोचन्द कुमार, मो इमरान, अनिल कुमार, प्रमोद कौशिक एड, अजय शर्मा, वसिउर्रह्मांन, डा चन्दन, शाजिया परवीन, सुभाष राणा, मौलाना शेर अली, श्रीमती काजल, नदीम खान, भान सिंह आदि सेकड़ो कांग्रेसियो ने फूल मालाओ से लादकर स्वागत किया।
इस दौरान जावेद जाट के प्रतिष्ठान पर आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व भारत सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मैं हर वर्ग को सम्मान मिला और बिना भेदभाव के सरकार ने काम किया।उन्होंने कहा की भाजपा की मौजूदा सरकार में हर वर्ग त्रस्त है और प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता को वर्तमान सरकार की कार्यशैली से अवगत कराना हे कांग्रेस 1 वर्ष से जनता के हित के मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही हैं लेकिन भाजपा सरकार की हठधर्मिता चरम सीमा पर है प्रदेश की जनता सरकार से ऊब चुकी है और उसने परिवर्तन का मन बना लिया हे। पूर्व सांसद एव राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा की भाजपा सरकार ने अच्छे दिन तो नही दिए बल्कि महंगाई भ्रष्टाचार गुंडागर्दी अराजकता का माहौल जनता को देने का काम किया। प्रदेश की जनता सरकार से त्रस्त हो चुकी है तथा आने वाले समय में कांग्रेश पार्टी प्रदेश में जनता के सहयोग से अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में अजीब माहौल बन चुका है सरकार के खिलाफ बोलना देशद्रोह हो गया है ऐसे कानून बनाना जिसमें जनता को परेशानी हो सरकार की बड़ी अनदेखी है उन्होंने भाजपा सरकार को जनविरोधी बताते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया। इसके उपरान्त यात्रा नूरपुर की और प्रस्थान कर गई।
प्रतिज्ञा यात्रा में पहुचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद एव पूर्व सांसद राशिद अल्वी को कार्यकर्ताओ ने नुक्कड़ सभा में पहुचने को कहा लेकिन दोनों ही नेताओ ने मना कर दिया जब इस बात का पता दोनों नेताओ के बेहद करीबी और ज्यादातर दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा विकार अहमद एव काजी जियाउर्रहमान को लगा तो वह तुरन्त चोराहे पर पहुचे उन्हें देख सलमान खुर्शीद एव राशिद अल्वी ने उन्हें गले लगा लिया और पूछा आप यहा कैसे उन्होंने बताया की वह नहटौर के ही निवासी हे उसके बाद दोनों नेता नुक्कड़ सभा में पहुचे और सम्बोधित किया।