प्रतापगढः केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों की अदूरदर्शिता से आम आदमी परेशान-प्रमोद तिवारी

 

विधान केसरी समाचार

 

लालगंज/प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर चैतरफा विफल होते हुए जनता के प्रति गैरजिम्मेदार करार दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार की अदूरदर्शी नीतियों के कारण इस बार दीपावली पर भी मंहगाई तथा बेरोजगारी के चलते आम आदमी को निराशा मिली है। वहीं तीन काले कृषि कानूनों को जबरिया मोदी सरकार के थोपने से किसानो के घर सरकार के अहंकार का अंधेरा छाया हुआ है। बुधवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने छोटी दीवाली पर बाबा घुइसरनाथ धाम समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमो मे कहा कि दीप मालाओं का पवित्र पर्व हमें सदा सत्य की राह और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दिया करता है। उन्होनें कहा कि यह पर्व आदिकाल से सदैव सत्य और धर्म की विजय के भी शंखनाद की प्रेरणा का संदेश लेकर आता है। श्री तिवारी ने लोगों से कहा कि वह चतुर्दिक विकास के प्रकाश की रामपुरखास की अजेय विजय परम्परा के रूप में इस क्षेत्र को आदर्श बनाए रखने मे अपना संकल्प और मजबूत बनाते रहे।

 

प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते प्रदेश में किसानों की गैरविधिक ढंग से बिना अधिग्रहण की गई जमीनों का अभी तक मुआवजा नही मिल पाया है। श्री तिवारी ने हाईकोर्ट के बिना अधिग्रहीत किसानो की जमीनो को सरकार द्वारा लिये जाने की स्थिति मे फौरन मुआवजा दिये जाने के फैसले को स्वागत योग्य करार दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की असफलताओं तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं पर चोट पहुंचाने का ही नतीजा है कि हाल के उपचुनावो मे भाजपा के प्रति लोगों का रूख खिलाफ होने का भी स्पष्ट संकेत दे गया है। प्रमोद तिवारी ने लालगंज क्षेत्र के बनवारी गांव पहुंचकर कालिका प्रसाद ओझा तथा पश्चिम देउम के भूसू का पुरवा मे आनंद तिवारी के संयोजन मे आयोजित भागवत कथा मे भी शामिल हुये। जलेशरगंज मे प्रमोद तिवारी ने हाल ही मे ट्रामा सेंटर मे ब्लास्ट को लेकर मृतक दीपक निर्मल के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई।

 

वहीं उन्होनें क्षेत्र के ननौती, कुम्भीआइमा, कटरिया, नेवादा, भैंसना, सुजाखर, नेमधर मे भी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से मुलाकात कर उनकी हौसला आफजाई की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सुधाकर पाण्डेय, केडी मिश्र, रामबोध शुक्ल, पवन शुक्ल, रिंकू सिंह परिहार, लल्लन सिंह, पप्पू तिवारी, छोटेलाल सरोज, गौरव केसरवानी, तपन पाण्डेय, लल्लन तिवारी, आनंद अग्रहरि आदि रहे।