मीरगंज: दीपावली के अबसर पर पूरे दिन जाम से जूझते रहे ग्रामीण,प्रशासन बेखबर
विधान केसरी समाचार
मीरगंज/शीशगढ़। जिला बरेली की तहसील मीरगंज में नगर पंचायत शीशगढ़ के मेन रोड पर अतिक्रमण के चलते सड़क संकीर्ण हो जाने के कारण आज बुधवार को सुवह से ही भूसा की ट्राली फस जाने के कारण जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं जिससे मार्केट पूरी तरह जाम से घिर गया। जिसकारण ग्राहकों को तो परेशानी झेलनी पड़ी ही साथ ही इस जाम का दुकानदारों पर भी काफी असर पड़ा। जिससे दुकानदारों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आया जिससे दुकानदार मायूस दिखे। बताते चले कि कस्वा शीशगढ़ में मेन रोड पर अतिक्रमण होने के कारण सड़क संकीर्ण हो जाने से जाम लगना आम बन गया है। इस जाम से ग्रामीणों को निजात दिलाने को न तो अब तक नगर पंचायत ने कोई कदम उठाया है और न ही कोई कदम पी डव्लू डी विभाग ने उठाया है। हां पी डब्लू डी विभाग ने इतना जरूर किया था कि कुछ दिनों पहले सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाए जाने को लाल निशान जरूर लगबा दिए थे जिसे कुछ दिनों तक लोगो मे हड़कम्प मच गया था लेकिन समय बीत जाने के बाद सब कुछ शून्य हो गया। हालांकि ग्रामीणों की माने तो कस्वा वासी इस जाम से निजात पाने को कस्वा के बाहर बाई पास बनबाने की सरकार से मांग करते आ रहे है,जिसकी सपा सरकार में मौजूदा चेयरमैन रहे हाजी गुड्डू ने पहल भी की थी जिसका प्रस्ताव पी डब्ल्यू डी को भेजकर शाशन को भेज भी दिया था। लेकिन इसी सरकार बदलने पर फाइल ज्यों की त्यों दब कर रह गई। जिससे आज भी कस्वा वासी जाम की समस्या से जूझ रहे है जिसका खामयाजा ग्राहकों व राहगीरों के साथ साथ दुकानदारों को भी उठाना पड़ रहा है।