शीशगढ़ः ई रिक्शा की टक्कर से गम्भीर घायल बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत,घर मे मचा कोहराम
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़/बरेली। कस्वे में सड़क पार करते समय 11 वर्षीय एक बच्चे को ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी ।टक्कर लगने से बच्चा सड़क पर गिर गया ।सड़क पर गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट लगने पर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।इलाज को ले जाते रास्ते मे बालक की मौत हो गई ।
मृतक फैजुल पुत्र गुड्डू उम्र लगभग 11 वर्ष निबासी मोहल्ला अगवाड़ा शीशगढ़ ।मृतक के पिता गुड्डू ने वताया कि गुरुवार की शाम उनका बेटा सड़क पार कर पास की दुकान से सौदा लेने गया था ।इसी बीच सामने से आए तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी ।टक्कर लगने के बाद बच्चा सड़क पर गिरकर सिर में चोट लगने गम्भीर रूप से घायल हो गया था । जिसको बरेली इलाज को ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई ।ई रिक्शा चालक ग्राम बीसलपुर निबासी वताया जाता है ।जो घटना के बाद मौके से ई रिक्शा लेकर फरार हो गया ।