फर्रुखाबाद: फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शिविर लगाकर कोविड टीकाकरण कराने में विशेष सहयोग किया

 

विधान केसरी समाचार

 

फर्रुखाबाद। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के तत्वावधान में 38वां कोविड-19 नेशन शिविर मोहल्ला राजीव गांधी नगर मोड कृष्णा टॉकीज फर्रुखाबाद में आयोजित किया गया उक्त शिविर में 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जागरूक करते हुए प्रथम व द्वितीय डोज वैक्सीन लगवाए जाने हेतु किया गया शिविर का शुभारंभ फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष श्री मनोज मिश्रा द्वारा किया गया उक्त कैंप में 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया शिविर में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के पदाधिकारी श्री लाखन सिंह जिला प्रवक्ता अनूप गुप्ता महामंत्री प्रशांत कुमार सिंह दीपक गवंरानी मंत्री शरद गुप्ता संजय गुप्ता सरल वर्मा उपाध्यक्ष संजीव वर्मा मीडिया प्रभारी मशकूर अंसारी संयुक्त महामंत्री आदि ने वैक्सीनेशन कार्य में पूर्ण तन्मयता के साथ सहयोग किया वैक्सीनेशन कार्य रितु चैहान एएनएम आरती एएनएम ने कुशलता पूर्वक किया।