नजीबाबादः ओमोक्राॅन से बचाव हेतु विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

नजीबाबाद। इनरव्हील क्लब की ओर से उमा रानी के आवास पर विशेष कार्यक्रम ओमोक्राॅन से बचाव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने के साथ इनरव्हील प्रार्थना से किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि पुनः नया वायरस ओमोक्राॅन चिंता का विषय बन रहा है। पहली बार 24 नवम्बर 2021 को दक्षिण अफ्रीका से विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस बारे में सूचित किया गया था। डब्ल्यूएचओ ने ग्रीक वर्णमाला के पंद्रहवे अक्षर ओमोक्राॅन के नाम पर इसका नाम रखा।

 

दुनिया के 14 देशों में पहंुच चुका यह वायरस भारत में भी पांव पसार चुका है। अध्यक्ष रमा शुक्ला ने कहा कि सुनी सुनाई बातों पर विश्वास न करके अपने चिकित्सक की सलाह लेते हुए प्राकृतिक वस्तुओं का सेवन करने के साथ व्यायाम करे व दिमागी तौर पर स्वस्थ रहे। रश्मि अग्रवाल ने कहा कि नया वायरस चिंता विषय है। मगर इसे लेकर तनाव से बचाव के साथ मास्क, सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता भी उतनी ही आवश्यक है, ताकि नये वायरस से बचाव हो सके। ताकि नये वायरस से बचाव हो सके। रमा अग्रवाल ने बताया कि आजकल मौसम परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों को अंदाज न करें चैकअप करवाते रहे, नियमों का पालन करे, शारीरिक उर्जा पर ध्यान दे। क्लब की अन्य सदस्याओं इंदू गुप्ता, नीतू अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, डाॅ. पुष्पलता, उमा मित्तल आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में मीरा मित्तल, सुदेश गुप्ता, पुष्पा पाठक, सीमा कपूर, अरूणा गोयल आदि मौजूद रहे।