मिलक: प्रदेश की भाजपा सरकार मे जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है -विजय सिंह
विधान केसरी समाचार
मिलक। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है क्योंकि 4 साल में प्रदेश सरकार ने महंगाई बेतहाशा बढ़ा दी है विकास कार्य रुके हुए हैं जनता बदलाव चाहती है वह आज क्षेत्र के ग्राम सईद नगर मे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकारों ने किसानों का उत्पीड़न किया है मजबूर होकर किसान को धरना प्रदर्शन करना पड़ा तब जाकर सरकार ने तीनों काले कानून को वापस लिया है इस दौरान 700 से अधिक किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं प्रदेश में भी किसानों को खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है किसानों की फसल का दाम भी सही से नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम करती है इसी के तहत रामपुर सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में डाल रखा है वहीं छात्रों नौजवानों मजदूरों का भी इस सरकार से विश्वास उठ चुका है जनता 2022 में बदलाव चाहती है आप सभी जी जान से अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं इस अवसर पर सभासद इकरार हुसैन,फैसल अली खान,जीशान रजा खान,शहनबाज सुल्तान,शारिक खान,शरीफ मास्टर, नन्हे मियां,केसरी लाल लोधी ,कान्ति प्रसाद लोधी ,रघुबीर लोधी सिह,तेजपाल लोधी ,सत्यपाल लोधी आदि लोग उपस्थित रहे ।